एससी आरक्षण कैटेगरी में ए बी वर्गीकरण लागू करने की मांग, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
सत्यखबर जाखल (दीपक) – अंबेडकर वाल्मीकि अधिकार मंच की कौर कमेटी ने एससी कैटेगरी के आरक्षण में एबी वर्गीकरण की पुनः बहाली की मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को जाखल में ज्ञापन सौपा। अंबेडकर वाल्मीकि अधिकार मंच (अवाम )की कोर कमेटी सदस्य व एससी ए वर्ग के अन्य गणमान्य लोगो द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को ज्ञापन सौंपकर एससी आरक्षण कैटेगरी में वर्गीकरण लागू करने की मांग की गई है। हरियाणा कोर कमेटी के सदस्य बृजपाल आदिवाल ने बताया कि वर्ष 1994 में भजनलाल सरकार द्वारा गुरनाम सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एससी कैटगरी में ए -बी वर्गीकरण को लागू किया गया था, जबकि तत्कालीन हुड्डा सरकार द्वारा वर्ष 2006 में इसे खत्म कर दिया गया था।
एससी आरक्षण एबी वर्गीकरण खत्म होने से एससी आरक्षण में एससीए की जातियों के साथ नौकरियों में भेदभाव हो रहा है। इससे एससी की विशेष जातियों को ही नौकरियों का लाभ मिल रहा है। इससे एससी ए की 36 जातियां जैसे वाल्मीकि, धानक, सेंसी, बाजीगर सहित अन्य जातियां निरंतर एससी ए-बी वर्गीकरण लागू करने की मांग कर रही है। ज्ञापन में कहा है कि, भाजपा सरकार द्वारा अपने 2014 के मेनिफेस्टो में इसे लागू करने की घोषणा की गई थी, वहीं गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जींद में संत कबीरदास जयंती कार्यक्रम में एसएसी ए वर्ग को शिक्षा में एससी एबी वर्गीकरण लागू करने की घोषणा की गई है। जबकि इसमें नौकरियों में आरक्षण को लागू करने की बात नहीं की गई है।
इसे लेकर अंबेडकर वाल्मीकि अधिकार मंच की कोर कमेटी द्वारा ज्ञापन में शीघ्र एससी ए-बी वर्गीकरण लागू करने की मांग की गईं है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि, यदि भाजपा एससीए वर्गीकरण की मांग को पूरा करती है, तो संभावित ही एससीए वर्ग की जातियों के लोग, विधानसभा चुनावों में लामबंद होकर फ़िर से भाजपा को सत्ता के काबिज करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
क्या कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला ने
सुमाष बराला ने माना कि एससी ए जातियो की मांग जायज है। उन्होने कहा कि सरकार एससी ए की मांग को पूरा करने के लिए गंभीरतापूर्ण विचार कर रही हैं। बराला ने कहा कि शिक्षा में वगीकरण की मांग पूरी करने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल पहले ही पूरा करने की घोषणा कर चुकी है।
इस मौके पर टोहाना अध्यक्ष राजेश वाल्मीकि ,जिलाध्यक्ष मनोज वाल्मीकि, जिला संयोजक हरदीप सोनू, जाखल ब्लॉक प्रधान सतीश वाल्मीकि , जगदीश धानक, अमरजीत इदौरा , मुकेश मोर्या, बलराम राम वाल्मीकि, अमरीक बाजीगर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।