भाजपा के 154 वादों का हिसाब दे अमित शाह – जयहिन्द
सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने भाजपा की जींद में चौथी रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में जनता से किये 154 वायदों में से एक भी वायदा पूरा नही कर पाई। जींद को जिले का दर्जा तो दिया गया लेकिन जींद की जनता हमेशा राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है । जींद में सारी सड़के टूटी पड़ी है, बारिश में सड़के तालाब में बदल जाती है। हर साल किसानों के खेतों से बारिश पानी निकासी ना होने पर फसल बर्बाद होती है, अब तक ना पानी निकासी हुई है और न ही मुआवजा मिला।
आगे जयहिन्द ने बताया कि भाजपा ने हर जिले में एम्स खोलने को कहा था अब तक जींद में क्यो नही खुला, सड़को पर खुली गायों से दुर्घटनाऐ हो रही है किसानों की फसल खराब हो रही अब तक गौ अभ्यारणों में क्यो नही रखा गया। हर साल 2 लाख नौकरी देने की बात कही थी अब तक कुछ पढ़े लिखे एम.ए , बीएड, पीएचडी धारक युवाओं को चपरासी की नौकरी दी है। क्लर्क से लेकर जज तक सभी पेपर लीक होते है, नौकरी बेची जा रही है। अमित शाह गृह मंत्री है, अपने पुरे भाषण में प्रदेश के कानून व्यवस्था पर एक शब्द तक नही बोले। आम आदमी पार्टी भाजपा के एक-एक वायदे को लेकर जनता के बीच जायेगी व इनकी ईमानदारी की पोल खोलेगी।