भुसलाना राजकीय स्कूल पढ़ी-लिखी बेटियों ने फहराया तिरंगा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुसलाना में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्षा प्रवीन घनघस ने शिरकत की। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घनघस विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर गांव की पढ़ी-लिखी बेटी कुमारी मंजू ने अतिथियों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में प्रवीन घनघस ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ खो दिया।
उनके बलिदान के कारण ही भारत का आजादी मिली और आज हम सभी स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगे झंडे की आन-बान-शान के लिए हमें हमेशा देशहित के कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि का एक मांगपत्र सौंपा जिस पर उन्होंने स्कूल को एक वाटर कूलर व इंटरलॉकिंग टाइल्स देने की घोषणा की।