हरियाणा
एससी एस्टी एक्ट को प्रभावहीन बनाने से दलितों में भारी रोष
सत्यखबर,नारनौंद ( अजय लोहान )
-दलित समाज संगठनों की मांग है अब वाले कोर्ट के फैसले को निरस्त किया जाये व पहले वाला की एक्ट दोबारा लागू किया जाये । दलित समाज के लोगो के आज ने देष के राश्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नारनौंद बस स्टैण्ड पर शव यात्रा निकाल फूंका पुतला । अगर सरकार ने एक्ट में बदलाव किया तो अनुसूचित जाती व जनजाति समाज करेगा जोरदार आंदोलन डा0 नरेष भोला का कहना है कि माननीय सर्वोच्य न्यायलय दवारा जो एससी एसटी 1989 एक्ट लागू था जिसमें बदलाव किया है हम उस एक्ट के बदलाव का विरोध करते हुए सभी ने इसका विरोध किया है। आज हमने महा महिम राश्ट्रपति का पुतला फूंका है। आज हमने मांग की है जो कानून पहले लागू था उसको जस का तस रखा जाये। हम केन्द्र की सरकार को चेताना चाहते है जो एससी एसटी एक्ट जो बदलाव किये वो वापिस नहीं लिये तो हम एक बड़ा आंदोलन करनेे से पीछे नहीं हटेगें। जिसकी जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की होगी। गरीब किसान संघर्श समिति के चैयरमैन कृश्ण माजरा का कहना है कि सुपी्रम कोर्ट से एससी एसटी एक्ट को लचीला किया है उसको लेकर आज पूरे दलित समाज के लोगो में काफी रोश बना हुआ है। इसी के विरोध स्वरूप आज हमने महामहिम राश्ट्रपति का पुतला फंूका है। जल्द से जल्द एससी एसटी एक्ट को जल्द ही बहाल नहीं किया तो दलित समाज रेल रोकने जैसे बड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार व कोर्ट की होगी।