हरियाणा

एस सी एस टी वर्ग ने भरी हुंकार, 2 अप्रेल को भारत बंद का किया आह्नान,

सत्यखबर,पिहोवा (पुनीत सांगर)

पिहोवा एस सी एस टी वर्ग ने भरी हुंकार,  2 अप्रेल को भारत बंद का किया आह्नान,  हजारो की संख्या में एकत्रित होकर एस डी एम या उच्च अधिकारी को सोपेंगे ज्ञापन, वाल्मिकि मंदिर में एकत्रित हुए एस सी समाज के लोग, बीजेपी के कई पदादिकारिसों ने पार्टी से दिया इस्तिफा  एस सी एक्ट को लेकर एसी सी एस टी समाज के लोगो में रोष,देशभर में सरकार के खिलाफ खोलेंगें मोर्चा, सविधान से छेडछाड नही करेगें बर्दाशत,  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अपराध में सुप्रीम कोर्ट ने नए दिशा निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह के मामलों में अब कोई ऑटोमैटिक गिरफ्तारी नहीं होगी. इतना ही नहीं गिरफ्तारी से पहले आरोपों की जांच जरूरी है. गिरफ्तारी से पहले जमानत दी जा सकती है. लेकिन इस मामले को लेकर एस सी एस टी समाज के लोगो में रोष है और एस सी एस टी वर्ग ने वाल्मीकि मंदिर में एकत्रित होकर  हुंकार भरी   अगर सरकार इस मामले में कोई  हस्क्षेप नही करेगी ओर इस फैसले पर आपत्ति नहीं उठाऐगी तो सरकार के खिलाफ पूरे भारत में सरकार का विरोध करेगें ओर सरकार के खिलाफ खुलकर सडको पर उतर कर भाजपा की नितियों को दरकिनार करेगें 2 अप्रैल को एस सी समाज के लोग एकत्रित होकर शांतिमय ढंग से ज्ञापन सोपेंगे  , और इसी दोरान बीजेपी के कई पदादिकारिसों ने पार्टी से दिया इस्तिफा दे दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button