हरियाणा

ऐंचरा कलां के बस स्टैंड पर स्थित दुकानों से 92 बोतल शराब बरामद

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के ऐंचरा कलां गांव के बस स्टैंड पर स्थित दुकानों से पुलिस ने 92 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस विभाग के एसए सुभाष शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि ऐंचरा कलां बस स्टैंड पर स्थित दुकानों में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर एसए सुभाष शर्मा ने सरफाबाद चौंकी इंचार्ज रमेश कुमार को साथ लेकर दुकानों की तलाशी ली। तलाशी में प्रदीप से 12 बोतल देशी व 4 बोतल बीयर तथा सतबीर से 20 बोतल अंग्रेजी, 40 बोतल जगाधरी व 16 बोतल बीयर बरामद की। पुलिस ने दोनों से कुल 92 बोतल शराब व बीयर बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

Vivah Shagun Yojana
Vivah Shagun Yojana: बेटियों के माता पिता अब हो जाए खुश, अब हरियाणा सरकार शादी पर देगी इतने रुपए

Back to top button