ऐंचरा खुर्द में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट को लेकर बिजली वितरण निगम के एसडीओ ने पुलिस में दी शिकायत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – ऐंचरा खुर्द गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ रामपाल दहिया ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में एसडीओ ने कहा कि गांव ऐंचरा खुर्द के शिकायत केंद्र में एएलएम सुरेश कुमार, एएलएम कृष्ण कुमार च एएलएम मनीष कार्यरत हैं। ये कर्मचारी 27 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे सरफाबाद गांव में ब्रेकडाऊन एपी लाइन को चालू करने के लिए गए हुए थे और वह लाइन लगभग 8 बजे चालू हो गई थी। लाईन को चालू करने के उपरांत कर्मचारी शिकायत केंद्र पर पहुंच गए थे और वहां उन्हे इसी गांव के प्रकाश व कुलदीप मौजूद मिले और उन्होंने अपनी का ठीक करने के बारे में कहा।
कर्मचारी तुरंत तार ठीक करने के लिए गए और देखा कि उनकी तार लगी हुई थी पर चालू नहीं थी लेकिन उसमें लाइट चालू थी तो उनको कर्मचारियों से कहा कि हम परमिट लेकर आपकी लाइट ठीक कर देते हैं। इस बात पर उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और शिकायत केंद्र का रजिस्ट्रर भी साथ लेकर चले गए। एसडीओ ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। पुलिस ने एसडीओ रामपाल दहिया की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।