हरियाणा

और जब अनुसूचित आयोग की चैयरपर्सन ने करवाए शादी के फेरे

सुनीता दुग्गल ने निभाई पंडित की भूमिका

सत्यखबर, नारनौंद (दीपक गिरधर) – आज तक आपने शादी को करवाते हुए पंडितों को सुना व देखा होगा लेकिन आज की शादी अलग हटके हुई जिसमें एक महिला ने करवाये शादी के फैरे। बड़ी अच्छी तरह से फेरों के मंत्रो का मतलब समझाया। उन्होने बताया कि संस्कृत भाषा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। शादी में पानी ग्रहण का जो संस्कार है सृष्टि में सबसे बड़ा संस्कार है। इसके जरिये उनका जीवन में अटूट सबंध बनता है। आज एक दूसरे को समर्पित होते है। एक दूसरे के परिवार को अपना परिवार समझेगें व एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग करेगें।

गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा
Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

अनुसूचित आयोग की चैयरपर्सन सुनीता दुग्गल आज नारनौदं हलके के गांव माजरा में गरीब किसान संघर्श समिति के चैयरमैन कृश्ण माजरा के घर उसकी बहन की शादी में शिकरत करने पहुंची।

चैयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं गांव के पंच व सरपंचो से आग्रह करती हूँ कि वे अपने अपने गांवों में युवाओं को समझाये कि उनको संयम धैर्य अनुशान इन सब का घ्यान रखते हुए चरित्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर युवा पथ भ्रष्ट हो जाते है तो उनका विनाश होना स्वाभाविक है। अपराधियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी ये ना सोचे की वो बच सकता है। अपराधी को कानून के हिसाब से हर हाल में सजा जरूर मिलती है।

हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात
Driving Training Center: हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात, लोगों की कई साल पुरानी मांग होगी पूरी

Back to top button