कन्या जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम आयोजित कर दिया बेटी बचाने का संदेश
सत्यखबर,सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)
जिले के गांव रिवासा में कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया नवजात कन्या का जन्म। गांव रिवासा निवासी पुनीत यादव पुत्र रामानन्द के घर लड़की का जन्म हुआ। जिसपर कुआं पुजन कार्यक्रम २१ मार्च को रखा गया। इस अवसर पर कुलदीप यादव पीआरओ सरताज जनसेवा ग्रुप मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा कन्या की माता पूजा को समर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलदीप यादव ने कहा कि आज हम समाज में हो रहे बदलाव से बहुत खुश हैं। हम पढ़ते हैं कि हमारे प्रदेश के लिंगानुपात में लगातार सुधार हो रहा है। यह सभी समाज मे जागरुकता के कारण ही हो रहा है। हम देख रहे हैं कि समाज में लड़का-लड़की में जो भेदभावपूर्ण रवैया था, वो खत्म होता जा रहा है। आज हमारे समाज की लड़कियां बहुत ऊच्चाइयों तक पहुंच गई हैं। आज समाज के प्रत्येक स्तर पर लड़कियों की भागीदारी लड़कों के बराबर होती जा रही है। खेलकूद से लेकर राजनीति, साइंस प्रत्येक स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं। हमें बेटियों को बोझ समझने कि भूल को खत्म करके समाज को एक नई दिशा देनी है। समाज मे फैली कुरुतियों को जड़ से मिटाकर एक उच्च समाज का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की महत्त्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके बिना समाज के चलने की कल्पना भी नहीं कर सकते। किंतु आज भी हम सब के बीच ऐसी मानसिकता पाई जाती है जो बेटियों से उनके जीने का अधिकार छिन रही हैं। जो हमारे देश, समाज व परिवार सभी के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा और उनकी प्रतिभा को भी निहारना होगा। बेटी के कुआं पूजन करने पर उन्होंने बेटी के माता-पिता व दादा-दादी को भी बधाई दी और कहा कि इस तरीके के कुआं पूजन होते रहने चाहिएं। आज बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। इस मौके पर बच्ची के दादा रामानन्द ने आभार जताते हुए कहा की आज आप समाज में जागरुकता के लिए जो प्रयास कर रहे हो यह काबीले तारीफ है। हमें उम्मीद है कि समाजसेवा में आपका नाम अग्रसर हो। इस अवसर पर लड़की की दादी सुलोचना, सतवीर, ओमप्रकाश, बनवारी, विजय, भूपेंद्र, मोहित, कृष्ण यादव, मोनी यादव, अमित प्रधान, दिपक भाखरिया, सोनू, अमित भाखरिया, पवन माजरा, राजवीर सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।