कन्या स्कूल की छात्राओं ने हर्बल पार्क का भ्रमण कर ली पेड़-पौधों संबंधी जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद पंचकूला के तत्वाधान में राजकीय कन्या वरिष्छ माध्यमिक विद्यालय, नरवाना की छात्राओं ने विज्ञान कल्ब के तहत प्रभारी जसवंत सिंह व प्राचार्या हिमानी के नेतृव में जीन्द हर्बल पार्क का भ्रमण किया। जीव विज्ञान प्रवक्ता शशी बाला ने छात्राओं को पौधों को लगाने संबंधी क्रिया-कलापों से अवगत करवाया और पौधों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में बताया। प्राचार्या हिमानी शर्मा ने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्राओं ने नीम, बकैन, अर्जुन, शीशम, अल्स्टेनिया, आंवला, कटहल, गुडहल, पीपल, बरगद आदि की नर्सरी देखी और इनके बारे मेें जानकारी हासिल की और हर्बल पार्क में विभिन्न किस्मों के पौधों का अध्ययन किया। कल्ब प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का हिस्सा है और हमेें इनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके।