कर्मगढ़ के ग्रामीणों ने पुलवामा शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
जहां पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहरों व कस्बों में भिन्न- भिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, वहीं देहात भी इस देशभक्ति के कार्य में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में गांव कर्मगढ़ के ग्रामीणों ने इकठ्ठे होकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांव में स्थापित शहीद रमेश कुमार की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाए। बाद में 36 बिरादरी के लोगों ने सारे गांव में रैली निकाली और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए कड़ी कार्यवाही करे। साथ ही शहीदों के परिजनों को दिल खोल कर आर्थिक सहायता प्रदान करे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र बैनीवाल, वेदपाल, डॉ. वजीर, धर्मबीर नैन, रमेश कुमार, रघबीर माथुर, बलराज बल्ला, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।