हरियाणा

कलायत शहर में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने किया डोर-टू-डोर

 

कलायत/कैथल, 1 अक्टूबर

आम आदमी पार्टी के कलायत से उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने हलके के गांव कोलेखां, ढुढंवा, खेड़ी लांबा, कमालपुर, रेहड़ा, जाखौली, कुराड़ व कलायत में जनसभा व घर-घर दस्तक अभियान के लिए अपना चुनाव प्रचार किया व लोगों से वोट की अपील की। डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों का भारी संख्या में समर्थन मिला। दुकानदारों ने अनुराग ढांडा का जोरदार स्वागत किया।

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

डोर टू डोर अभियान के तहत उन्होंने एक जगह पर पानी पूरी खाई और एक जगह पर तीन बच्चे उसे नंगे पांव घूमते दिखाई दिए तो उनको दुकान से नई चप्पल दिलाई। उन्होंने कहा कि नंगे पांव घूमते बच्चे मुझसे नहीं देखे जाते इसलिए इनको नई चप्पल दिलाई। बच्चे खुश होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद अनुराग ढांडा ने कलायत अनाज मंडी का दौरान किया और कहा कि भाजपा सरकार किसानों को जानबूझकर धान की खरीदारी नहीं कर रही और किसानों को परेशान कर रही है।

डोर टू डोर अभियान के तरह पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि राजपरिवारों ने कलायत को बर्बाद किया है। 30 साल हो गए कलायत को कुछ नहीं दिया। कोई अच्छा स्कूल नहीं बनवाया, कोई अच्छा अस्पताल नहीं बनवाया। कोई एक भी कंपनी नहीं आई, जिसमें कलायत के युवाओं को रोजगार मिल सके। पीने के पानी का इंतजाम और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं कर पाए। इन तीन राजपरिवारों को हटाना है, जब तक ये राजपरिवार कलायत से नहीं हटेंगे, तब तक कलायत की प्रगति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ। राजौंद क्षेत्र में लड़कियों के काॅलेज के लिए काफी समय से धरना चल रहा है, लोग विरोध कर रहे हैं। ये लोेग मान ही नहीं रहे। राजौंद के लोगों का कहना है लड़कियों का काॅलेज राजौंद के अंदर होना चाहिए, ये कह रहे हैं काॅलेज को छह किलोमीटर दूर राजौंद से बाहर बनाएंगे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बोले रहे हैं बाहर बना लो, ये कह रहे हैं उसे तो राजौंद के अंदर ही बनाएंगे। लोगों की मर्जी के खिलाफ काम कर रही है सरकार, इसलिए इन नेताओं से लोगों को नफरत हो गई है।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि हमें  कलायत में किसी को नहीं गिराना। हमें तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी बिजली फ्री, स्कूल, अस्पताल, रोजगार के उपर काम करना है। जो इनके रास्ते में अड़ेगा उसे हटाएंगे। ये राजपरिवार इनके रास्ते में अड़ रहे है, इसलिए इस बार कलायत की जनता इनको हटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कलायत की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। लोगों को एक विकल्प चाहिए था, उनको वह विकल्प मिल गया है। लोग कह रहे हैं राजपरिवारों को हराएंगे और आम आदमी को विधानसभा भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि जीतने के बाद 30 सालों के विकास की कमी 5 साल में पूरी कर कर दूंगा। कलायत को जेपी वाला विकास नहीं, बल्कि तरक्की वाला विकास चाहिए। इस बार झाड़ू की सफाई से कांग्रेस और बीजेपी की सफाई तय है।

Back to top button