हरियाणा

कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने पीडि़त परिजनों के साथ किया जीआरपी चौकी का घेराव

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – गांव बागपुर के अंतर्गत सुनहरी का नंगला निवासी किरणपाल ने तीन जून को जीआरपी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी रोशनी का गांव निवासी विनोद ने एक जून की रात को अपहरण कर लिया और उसका रेप किया। रेप के बाद विनोद ने रोशनी की हत्या कर दी और शव को पलवल-असावटी के मध्य रेलवे लाइन पर इस तरह से डाल दिया जिससे मामले आत्महत्या का प्रतीत हो।

पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी मामले को लेकर पीडि़त परिजनों का आरोप है कि इस घटना को अकेले विनोद ने अंजाम नही दिया है बल्कि उसके साथ कोई और भी शामिल है जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है। इसी मांग को लेकर पीडि़त परिजन पहले कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल से मिले। विधायक करण सिंह दलाल ने परिजनों के साथ जीआरपी चौकी का घेराव किया और पुलिस को चेताया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि कानून नाम की कोई चीज नही रह गई है आए दिन रेप व हत्या के मामले सामने आ रहे है। सरकार का बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा पूरी तरह से फेल हो चुका है। पुलिस पीडि़तों की सुनने को तैयार नही है बल्कि पुलिस आरोपी पक्ष के साथ मिलकर सांठगांठ कर रही है। विधायक करण सिंह दलाल ने बताया कि इस वारदात में शामिल और आरोपियों को पुलिस या तो 13 जून तक गिरफ्तार करे नही तो चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button