ताजा समाचार

हरियाणा के नेताओं को अमित शाह ने दिए मिशन-75 पर काम करने के निर्देश

सत्य खबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – दिल्ली में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा को लेकर रणनीति बनाई। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल के अलावा केंद्र सरकार में हरियाणा के तीनों मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।

बीजेपी का मिशन- 75
हरियाणा में बीजेपी मिशन-75 पर काम करेगी ये अमित शाह ने कोर कमेटी की मीटिंग में साफ कर दिया। इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और लोकसभा चुनाव के बाद मिले आत्मविश्वास को बीजेपी खोना नहीं चाहती है। इसीलिए अमित शाह अभी से सक्रिय हो गए हैं।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
इस बैठक में वो 11 विधानसभाएं भी चर्चा के केंद्र में रहीं जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। इनमें ज्यादातर सीटें वो थी जिन पर अल्पसंख्यक वोटरों का दबदबा है। इसको ध्यान में रखते हुए अमित शाह ने कहा है कि यहां हुई हार के कारणों का पता लगाया जाए और बताया जाए कि कैसे अल्पसंख्यकों के दिल को जीता जा सकता है।

21 जून को रोहतक आएंगे अमित शाह
दरअसल 21 जून को विश्व योग दिवस है और हरियाणा बीजेपी इसे रोहतक में बड़े स्तर पर मनाने जा रही है. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। ये योग दिवस भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का ही हिस्सा है और चुनावी कैंपेन का पहला इवेंट माना जा रहा है।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

इस योग दिवस के रोहतक में मनाये जाने के पीछे भी कई कारण माने जा रहे हैं. क्योंकि हाल ही में हुड्डा परिवार के सबसे बड़े किले पर बीजेपी ने फतह हासिल की है। लेकिन बीजेपी किसी भी हाल में अपनी पकड़ ढीली नहीं करना चाहती है और हुड्डा के गढ़ पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहती है। इसी रणनीति का हिस्सा ये योग दिवस भी है।

Back to top button