हरियाणा

किरण चौधरी ने तोशाम हल्के के गांवों का दौरा

रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील

सत्यखबर, तोशाम (अनुपम शर्मा) – सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने तोशाम हल्के के अलखपुरा, भुरटाना ,खानक सहित एक दर्जन गांवों का दौरा कर आगामी 29 अप्रैल को दिल्ली के राम लीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ हज़ारों की संख्या में 29अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगे। भाजपा की केंद्रसरकार व हरियाणा सरकार की जन विरुद्ध नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग देश व प्रदेश मे तँग आ चुका है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

प्रदेश के अन्दर किसान, व्यापारी, कर्मचारी व नौजवान वर्ग लगातार सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश की अनाज मंडियों में सरसों की खरीद का उठान न होने के कारण सरसो की सरकारी खरीद से वंचित किसान परेशान हो गए है। और मज़बूरी में किसानो को अपनी फसलो को कम दामो में खुले बाजारों में बेचना पड़ रही है। इनलो बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन से प्रदेश की राजनीति पर कोई प्रभाव नही पड़े गा इनेलो पार्टी ने अपना जनाघार खिसकता देखकर बसपा से गठबन्घन किया है। परंतु जनता आने वाले चुनाव में इनका साथ नही देगी और कांग्रेस पार्टी पूण बहुमत से आगामी चुनाव में केंद्र व प्रदेश मे सरकार बनायेगी।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

Back to top button