हरियाणा

किसानों की पेमेंट नहीं मिलने के मामले में नारायणगढ़ सहित 6 विधानसभा क्षेत्रों में फूंका जायेगा सरकार का पुतला – अशोक तंवर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ शुगर मिल से गन्ने की फसल की मौजूदा पिराई सत्र की लगभग 100 करोड़ रूपये की बकाया पेमेंट की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जल सत्याग्रह कर रहे किसानों के आन्दोलन का हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। अशोक तंवर नदी में जल सत्याग्रह कर रहे किसानों से मिलने नदी के बीच भी गए। आन्दोलन पर बैठे किसानों ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर से विधानसभा सत्र के दौरान किसानों की गन्ने की फसल का मुद्दा नहीं उठाने तथा हल्का नारायणगढ़ के आस-पास के 6 हल्कों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं भी सरकार का पुतला नहीं फूंकने का कारण पूछा तथा किसान आन्दोलन में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने किसानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं। तंवर ने कहा कि अगले सप्ताह नारायणगढ़ के आस-पास के 6 हल्कों के कांग्रेस कार्यकर्ता शुगर मिल से किसानों की पेमेंट नहीं मिलने के मुद्दे पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि वे हर तरह से सरकार पर दवाब बनायेंगे ताकि किसानों की बकाया पेमेंट जल्द हो सके।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा एवं हल्का नारायणगढ़ से पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर ने गांव बड़ा गढ़ के निकट बेगना नदी में पहुंचकर जल सत्याग्रह कर रहे किसानों के धरने का समर्थन किया। धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते हुए राम किशन गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान किसानों को अपनी पेमेंट के लिए कभी भी धरने पर नहीं बैठना पड़ा और किसानों को शुगर मिल से सही समय पर पेमेंट मिलती रही। गुज्जर ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट होने के कारण ही किसानों को पेमेंट लेने के लिए धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

गुज्जर ने कहा कि हल्के के नुमाईंदे की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों की बात को सरकार के सामने रखे लेकिन हल्का नारायणगढ़ में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सभी किसान आने वाले विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर नुमाईंदे को चुनें और ऐसा नुमाईंदा चुनें जो उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाए। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें हल्का नारायणगढ़ की सेवा का मौका मिला तो एक वर्ष के बीच शुगर मिल को सरकार द्वारा ओवर टेक करवा दिया जायेगा और किसानों की पूरी पेमेंट करवाने के साथ-साथ किसानों के खिलाफ सरकार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले भी रद्द करवा दिए जायेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button