हरियाणा

किसान ने बिजली कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने किसान की शिकायत पर 2 बिजली कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रत्ताखेड़ा गांव के किसान सुनील ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके खेत मे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसकी ग्रीफ काम नहीं कर रही थी। बिजली विभाग के दो कर्मचारी उसके खेत में आए और ग्रीफ को हटाकर तार लगा दिया। उसने उन बिजली कर्मचारियों से कहा था कि वे तार को सीधा ना जोड़े क्योंकि लाईट आ गई तो चिंगारी से आग लग सकती है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

बिजली कर्मचारियों ने उनकी एक ना सुनी और मौके से चले गए। जैसा अंदेशा था वैसा ही हुआ और सपार्किंग से उसकी गेहूं की फसल में आग लग गई ओर 5 एकड़ में खड़ी गेहू की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में उसे लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर बिजली कर्मचारी प्रमोद व बजिन्द्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button