हरियाणा

किसान ने बिजली कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने किसान की शिकायत पर 2 बिजली कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रत्ताखेड़ा गांव के किसान सुनील ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके खेत मे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसकी ग्रीफ काम नहीं कर रही थी। बिजली विभाग के दो कर्मचारी उसके खेत में आए और ग्रीफ को हटाकर तार लगा दिया। उसने उन बिजली कर्मचारियों से कहा था कि वे तार को सीधा ना जोड़े क्योंकि लाईट आ गई तो चिंगारी से आग लग सकती है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बिजली कर्मचारियों ने उनकी एक ना सुनी और मौके से चले गए। जैसा अंदेशा था वैसा ही हुआ और सपार्किंग से उसकी गेहूं की फसल में आग लग गई ओर 5 एकड़ में खड़ी गेहू की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में उसे लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर बिजली कर्मचारी प्रमोद व बजिन्द्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button