राष्‍ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में BSP उम्मीदवार सबसे अमीर है, देखें किसके पास कितनी संपत्ति

Lok Sabha Elections 2024: UP में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है, इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से जुड़ी संपत्ति और आपराधिक मामलों समेत कई जानकारियां सामने आई हैं.

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
  1. UP की पहले चरण की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  2. 80 उम्मीदवारों में से 28 (35 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  3. इनमें से 29 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. 2019 में 24 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।
  4. BSP के 8 में से 5, BJP के 7 में से 3, SP के 7 में से 3, Congress के 1 और आजाद समाज पार्टी के 1 उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
  5. 2019 का रिकॉर्ड देखें तो BJP के 88 फीसदी, BSP के 75 फीसदी, Congress के 50 फीसदी और PRSP के 67 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले थे.
  6. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक नगीना से चुनाव लड़ रहे चन्द्रशेखर पर सबसे ज्यादा 36 मामले दर्ज हैं. Congress से चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद दूसरे स्थान पर हैं. उसके खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं.
  7. पहले चरण के 80 उम्मीदवारों में से 34 (43 फीसदी) करोड़पति हैं. BJP के 7 में से 7 उम्मीदवार, BSP के 8 में से 7 उम्मीदवार, SP के 7 में से 5 उम्मीदवार, Congress का 1 में से 1 उम्मीदवार करोड़पति हैं. 2019 में 39 उम्मीदवार करोड़पति थे.
  8. BSP के सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.19 करोड़ रुपये है. वहीं BJP के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ रुपये है. SP के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ रुपये है.
  9. पहले चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति सहारनपुर से BSP उम्मीदवार माजिद अली के पास है, उनकी संपत्ति 159 करोड़ रुपये है. दूसरे स्थान पर सहारनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी तसमीम बानो हैं, उनकी संपत्ति 78 करोड़ रुपये है. पीलीभीत से BJP उम्मीदवार जितिन प्रसाद के पास 29 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
  10. 2019 में BSP के टिकट पर बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले मलूक नागर के पास 249 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। गौतमबुद्ध नगर से BJP उम्मीदवार महेश शर्मा (47 करोड़) दूसरे स्थान पर रहे.

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button