हरियाणा

हरियाणा में ठगों का सहयोग करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार

सत्य खबर, सिरसा।
सिरसा में 5 लाख 84 हजार की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने वीरवार को जन स्माॅल ​फाइनेंस बैंक साउथ दिल्ली ब्रांच के मैनेजर कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के शुक्लागंज जिला उन्नाव का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि घटना के तीन आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी नागौर राजस्थान, सुखदेव व लक्ष्मण निवासी जोधपुर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किया गया जन स्माॅल ​फाइनेंस बैंक का ब्रांच मैनेजर कपिल तिवारी बीए पास है और पिछले करीब 8 साल से विभिन्न प्राइवेट बैंकों में कार्य करता आ रहा है। इससे पूर्व आरोपी कपिल तिवारी यस बैंक तथा एक्सिस बैंक में भी नौकरी कर चुका है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि आरोपी कपिल तिवारी साइबर ठगों से सांठगांठ कर उनके विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की रकम वसूल करता था। इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत ठगी का अभियोग दर्ज कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी।

उन्होंने बताया कि, साइबर ठगों ने पवन कुमार निवासी सेक्टर 19 हुडा सिरसा 3 फरवरी से 5 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान टेलीग्राम के माध्यम से जोडक़र उन्हें टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 5 लाख 84 हजार 269 रुपए की ठगी की थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button