हरियाणा

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा के हलकों में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता से डॉ. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है। लेकिन जो 26 दलों का गठबंधन हुआ है वो देश के संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हुआ है। यदि संविधान बचेगा तो प्रजातंत्र बचेगा और यदि प्रजातंत्र बचेगा तो जनता के अधिकार बचेंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का जो न्याय पत्र बना है। उसमें हर वर्ग जवान, बेरोजगार और महिलाओं के लिए एक लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्जा माफ किया जाएगा। आज केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एक साल में सभी नौकरियों को भरा जाएगा।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने में अग्निवीर योजना को खत्म कर रेगुलर भर्ती की जाएगी। इस बार केवल लोकसभा का चुनाव नहीं है, ये आने वाली सरकार का भी फैसला करेगा। हरियाणा की 36 बरादरी इंडिया गठबंधन को जीताने का मन बना चुकी है। क्योंकि आज हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन है। बीजेपी का हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के साथ धोखा है। इसमें न पक्की नौकरी, न पेंशन, न मेरिट और न आरक्षण है। इसलिए हरियाणा की जनता ने सरकार बदलने का मन बनाया है। बीजेपी ने लाडवा में एक काम भी नहीं किया। इसलिए इस बार कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजना है।

 

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। बीजेपी इलेक्शन सिस्टम को खत्म कर चीन और रुस के रास्ते पर चलना चाहती है। बीजेपी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कोंग्रेस के सभी बैंक खाते सीज कर दिए। आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार बीजेपी ने दो दो सीटिंग मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया। ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। किसानों पर जितना अत्याचार बीजेपी सरकार ने किया इतना अंग्रेजों ने भी नहीं किया। पीएम मोदी ने 750 किसानों की शहादत के बाद वादा किया कि एमएसपी गारंटी पर कानून बनाएंगे। उसी झूठे वादे को याद दिलाने के लिए किसान जब दिल्ली जाने लगे तो हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बॉर्डरों के चीन पाकिस्तान के बॉर्डरों मे तब्दील कर दिया। मोदी सरकार ने युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

उन्होंने कहा कि महिलाओं का जितना अपमान मोदी सरकार में हुआ इतना कभी नहीं हुआ। देश की पहलवान बेटियों को एफआईआर लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले को टिकट दी जाती है। बीजेपी सरकार में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। हर घर में पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार बैठा है। इस सरकार में 47 बार पेपर लीक हुआ। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और अपराध के रास्ते पर जा रहा है। इसके अलावा अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर है। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को निराश किया है और देश के बॉर्डर को कमजोर किया है। बीजेपी सरकार ने आढ़ती के कमीशन को खत्म करने का काम किया है। ताकि मंडी सिस्टम का बंद किया जा सके और किसान अडानी के मजदूर बन जाएं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कुरुक्षेत्र में आकर नवीन जिंदल को 1 लाख 86 हजार करोड़ का कोयला चोर कहा। फिर उसी से 1.96 करोड़ रुपए का चंदा लेकर उसको उम्मीदवार बना दिया। मैं पीएम मोदी को आमंत्रित करता हूं कुरुक्षेत्र की जनता को बताए कि वो देश के पैसे को किस तरीके से लूटा रहे हैं। मेरी कुरुक्षेत्र की जनता से प्रार्थना है कि आने वाली 25 मई को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें।

Back to top button