गुरुग्राम के फरुखनगर में मजदूर दिवस पर आयोजित हुआं भव्य कवि सम्मेलन ।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
फारूखनगर स्थित वेस्ले इंटरनेशन स्कूल में मजदूर दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन व राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान और उत्कृष्ट सेवा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ऑल इन वन मीडिया नेटवर्क के संयोजक वरिष्ट पत्रकार विमल वर्मा थे जिसकी अध्यक्षता डॉ. मुकेश यादव ने की। कवि सम्मेलन में फिल्म राइटर एवं डायरेक्टर जयदेव जोनवाल, मा. महेन्द्र हरियाणवी, कवित्री ज्योतिमा शुक्ला “रश्मि” , कवि सतीस कुमार, कवि संपत कुमार व कवि एवं गीतकार विमल मोहन प्रतिभागी रहे। शून्य से शिखर तक के सफर में सफलता का मुकाम पाने के लिए हर मजदूर में सभी योग्यताएं होती है लेकिन अपनी प्रतिभाओं की खोज खुद में करनी होगी। यह बात सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रसिद्ध समाज सेवी मा. राहुल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में कही। उन्होंने कहा कि सड़कें हों या महल या फिर कुछ भी उत्पादन हों, सभी चीजें बनाने और उसके निर्माण में मजदूर ही सबसे अहम कड़ी होते हैं परंतु मजदूर दिवस पर सिवाए शुभकामनाओं के उन्हें कुछ नही मिलता है। इस अवसर पर विधायक बादशाहपुर की ओर से शुभकामना देने पहुंची उनकी माता जी ने कहा कि चतुर्दिशा समूह व वेस्ले इंटरनेशनल स्कूल का यह आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अरुणा सांगवान, पूर्व तहसीलदार प्यारे लाल रंगा, सेवा निवृत्त न्यायधीश एम सी मेहरा, चण्डी प्रसन्न नायक वरिष्ट पत्रकार, सुविख्यात संगीतकार एवं स्टार गायक कलाकार राहुल फाजिलपुरिया, रिषीराज राणा, दीपक मोहम्मदपुर, समाज सेवी विरेश हंस, सुनील राठी, श्रीमति चमन वर्मा, डॉ. विनोद आदि गणमान्य थे। सभी ने मजदूर दिवस पर अपने ओजस्वी विचार रखे और वक्ताओं के इसी क्रम में फिल्म एवं टेलीविजन धारावाहिक के सुविख्यात कलाकार एवं कॉमेडियन शोहित विजय सोनी, डायरेक्टर एंड राइटर कवि जयदेव जोनवाल, कवित्री ज्योति शुक्ला रश्मि, कवि, लेखक, सम्पादक एवं समाज सेवी विमल वर्मा ने मजदूर दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी अपनी रचनाओं व गीत आदि से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन मंच के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट पत्रकार एवं कवि विमल वर्मा ने किया। इस मौके पर गुरुग्राम लोकसभा सीट के प्रत्याशी सरपंच विजय खटाना, राहुल फाजिलपुरिया, विजय बौद्ध व पार्षद डॉ. अशोक कुमार, सरपंच अशोक चौहान, सरपंच सहीराम, मजदूर संगठन के प्रधान मनवीर सिंह खंडेवला, ईशा स्वयं प्रभा, धूप सिंह फूलिया,मानव अधिकार आयोग के बजजीत सिंह, अनिल कुमार, हरीश कुमार जटिया, मा. जगबीर सिंह फूलिया , सुनील, भरत सिंह चांदनगर, आदि काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।