राष्‍ट्रीय

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए 19 हजार भरे फार्म

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

– प्रदेश के 5 एकड़ तक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है, ताकि किसानों को मार्च के पहले सप्ताह में 2 हजार रूपये की किश्त दी जा सके। हलका नरवाना के 59 गांवों में पटवारी और ग्राम सचिव की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी, जिससे पात्र किसान अपना फार्म भर सके। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार 20 फरवरी तक 16730 फार्म भरकर जींद भेजे जा चुके हंै और अंतिम दिन 3 हजार के लगभग फार्म भरे जा चुके हैं। इस प्रकार 20 हजार फार्म अकेले नरवाना से ही भरे गये हैं, जबकि पूरे जींद से 50 हजार फार्म भरे जाने थे। उन्होंने बताया कि जिस किसान के फार्म में त्रुटि रह गई थी और वह जींद जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार किसान असमंजस में रहता है, कि उसके सभी परिवार के सभी सदस्यों को यह लाभ मिलेगा। जबकि किसान को एक यूनिट माना गया है। उन्होंने कहा कि फार्म अपलोड करके किसानों के खाते में सीधा पैसा आ जायेगा।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button