राष्‍ट्रीय

गांव उझाना में शहीदों की याद में निकाला तिरंगा मार्च

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

गांव उझाना में पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को अश्रुपूरक श्रद्धांजलि देते हुए समस्त ग्रामवासियों ने तिरंगा मार्च निकाला। यह तिरंगा मार्च आसपास के गांवों में मशहूर मुख्य चौपाल से शुरू होकर सारे गांव में चलाया गया। इस तिरंगा मार्च की विशेषता यह रही कि इसमें गांव के सभी भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिनमें वीरचक्र प्राप्त पूर्व सैनिक अमृत सिंह तथा सतवीर सिंह ने भी भाग लिया। अमृत सिंह ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत को जाया नहीं जाने दिया जायेगा, इसका अवश्य बदला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान दुुश्मन देश के खिलाफ कड़ा रूख अपनाना चाहिए, ताकि वो आंख उठाकर भारत की ओर न देख सके। सभी ने पाकिस्तानी विरोधी नारे लगाए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के उद्घोष से आकाश गूंज उठा।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button