हरियाणा

गुरुग्राम के पटेल नगर क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण पर चला निगम का पीला पंजा। भ्रष्टाचार की वजह से चल रही है मनमर्जी

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम क्षेत्र में बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार निर्माण अनाधिकृत है। ऐसे निर्माणों पर नगर निगम की इनफोर्समैंट टीम समय-समय पर कार्रवाई कर रही है।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

निगम प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार को जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम पटेल नगर में पहुंची। यहां पर अनाधिकृत रूप से एक भवन का निर्माण किया गया था, जिसमें दुकानें व रिहायशी मकान बना हुआ था। टीम ने जेसीबी की सहायता से अनाधिकृत निर्माण को धराशायी करने की कार्रवाई की। टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता यतेन्द्र कुमार, इंचार्ज हितेश दहिया, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम जॉन 2 में बैठे कुछ भ्रष्ट स्थाई व अस्थाई कर्मचारी रसूखदार लोगों से मोटा सुविधा शुल्क लेकर अभी निर्माण को करने में पूरी शय लोगों को दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण निगम गांव मोलाहेडा का है जिसमें तत्कालीन एसडीओ दिलीप यादव व संजोग शर्मा , राहुल, अमनदीप,लक्ष्मण, प्रदीप वर्मा,रोहित हुड्डा व अस्थाई कर्मचारी, दिनेश यादव, निखिल, व भ्रष्टाचार का आरोपी रविंद्र पार्षद व गंगाराम वगैरा से मिलकर जहां नरेंद्र यादव, सोनू के मकान पर जेसीबी चलवाई थी। वहीं नाहर सिंह, देवेन्द्र, भीम सिंह,चरण, गंगाराम , सतीश, ईश्वर सिंह के द्वारा बनाए गए बिना नक्शा के मकानों को केवल कागजों पर खानापूर्ति कर कई- कई मंजिले मकान बनवा दिए! जिनकी शिकायतें व सीएम विंडो कर भी कई गई थी। अब निगम अधिकारियों के लिए इन पर कार्य वह करने में भी परेशानी हो रही है। जिससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते भेदभाव की नीति से कार्य कर रहे हैं।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button