राष्‍ट्रीय

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कही गांधी परिवार को लेकर यह बड़ी बात

सत्य खबर,नई दिल्ली । Congress candidate from Amethi KL Sharma said this big thing about Gandhi family

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा. ये फैसला शीर्ष नेतृत्व का था. मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं. मैं शुद्ध रूप से नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था. जब यहां आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था.

शर्मा ने कहा कि जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है. वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि राहुल गांधी पहले अमेठी से वायनाड गए फिर रायबरेली आ गए, इस पर क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में किशोरी लाल शर्मा ने कहा, पहले यहां के बारे में किसी को नहीं पता था कि कौन लड़ेगा. अब स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा, बड़ी बात बोल रहा हूं और इनकी कृपा से हराऊंगा.

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

स्मृति ईरानी को हराने की बात पर क्या बोले?
केएल शर्मा से जब ये पूछा गया कि आप बड़ी बात बोल रहे हैं कि आप स्मृति ईरानी को हरा देंगे, इसका मतलब है कि आपने होमवर्क पूरा कर लिया है, इस पर उन्होंने कहा कि देखिए सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इल्केशन के आने पर कोई तैयारी नहीं होती है. हमारे जो पीसीसी के कार्यक्रम चले. हमारे जो बीएलए अपॉइंट होने थे, जो कर्मचारी अपॉइंट होने थे, वो गए. अब पूरा काम कैंपेन का है. हम कैंपेन कर रहे हैं. लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. पांच न्याय और 25 गारंटी की बात कर रहे हैं.

मुझे घमंड नहीं
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार शर्मा ने कहा कि मैं बड़ी बात करता हूं, जनता की बात पे बात करता हूं. इंसान को घमंड नहीं करना चाहिए, मैं भी घमंड नहीं कर रहा हूं. वो जिस तरह से बात करते हैं, वो उनका घमंड दिखता है. वो मैं यूज नहीं करता हूं. बता दें कि कांग्रेस ने आखिरी समय में शुक्रवार को अमेठी से केएल शर्मा के नाम का ऐलान किया था. तीन तारीख नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसी दिन शर्मा ने अपना नामांकर दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा तो रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा. Congress candidate from Amethi KL Sharma said this big thing about Gandhi family

 

India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद क्यों बढ़ी हलचल? पीएम मोदी की बैठक में सेना प्रमुख और डोभाल की मौजूदगी
India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद क्यों बढ़ी हलचल? पीएम मोदी की बैठक में सेना प्रमुख और डोभाल की मौजूदगी

Back to top button