किसी भी पार्टी के विधायक ने बहादुरगढ़ की समस्याओं पर नहीं दिया ध्यान – किशन लाल पांचाल
सत्यखबर बहादुरगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज जोहरी नगर लाइनपार बहादुरगढ़ में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विधायक पद के उम्मीदवार किशन लाल पांचाल जी ने जनसंपर्क किया जौहरी नगर की जनता ने किशन लाल पांचाल का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया क्षेत्र की समस्याओं को देखकर किशन लाल पांचाल का मन बहुत दुखी हुआ उन्होंने कहा की बड़ी हैरानी होती है यह सब देख कर कि कांग्रेस बीजेपी इनेलो इन सभी बड़ी पार्टियों के बहादुरगढ़ में विधायक अब तक रहे हैं किंतु समस्याएं जस की तस बनी हुई है किसी भी पार्टी के विधायक ने बहादुरगढ़ की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
यह बीजेपी वाले गौवंश के नाम पर राजनीति खेलते हैं फिर इन्हें गौवंश की दुर्दशा दिखाई नहीं देती। गौवंश कूड़े कचरे के ढेर में घूम रहा है स्कूली बच्चे जब वहां से निकलते हैं तो उन्हें मुंह पर रुमाल रखकर के गुजरना पड़ता है जनता को निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जरा सी बरसात हो जाए तो जहां कूड़े कचरे के ढेर पड़े हुए हैं बहादुरगढ़ के अंदर वहां पर कीचड़ फिसलन और बदबू हो जाती है फिसलन के कारण वहां पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती हैं।
किशनलाल पांचाल ने कहा कि वहीं दूसरी ओर मेरे प्रचार में कुछ शरारती तत्वों द्वारा अवरुद्ध उत्पन्न किया जा रहा है। सोमवार को भी गांव कानोन्दा में प्रचार के लिए गए एक ऑटो चालक के साथ दुर्व्यवहार किया गया। चालक को ऑटो जलाने तक की धमकी भी दी गई। यह घटना ऑटो चालक अनिल के साथ हुई। दरअसल, अनिल सोमवार की सुबह प्रचार करने के किए गांव कानोन्दा में गया हुआ था। जब वह गांव में प्रचार कर रहा था तो एक युवक ने उसे रुकवाया और प्रचार रोकते हुए गांव से चले जाने को कहा। ये भी कहा कि प्रचार बन्द करदे, नहीं तो ऑटो में आग लगा दूंगा। इसके बाद जब चालक अनिल ने प्रत्याशी किशनलाल के करीबी से उक्त शख्स की बात कराई।
जब फोन पर उक्त युवक से कहा गया कि प्रचार करना सभी का हक है तो उस शख्स ने कहा कि वह गांव में राजकुमार सैनी का प्रचार नहीं होने देगा। झगड़े से बचने के लिए ऑटो चालक अनिल को शहर लौटना पड़ा। इधर, किशनलाल पांचाल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना और प्रचार करना सभी का हक है। वह चुनाव में उतरे हैं तो प्रचार कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा लगातार इस तरह की ओच्छी हरकत की जा रही है। दो दिन पूर्व लाइनपार में प्रचार करने गई मेरी पत्नी के साथ भी एक शख्स द्वारा बदतमीजी की गई थी। किशनलाल ने कहा कि मेरे बढ़ते जनाधार से बोखला कर लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं। उन लोगों को आने वाली 21 अक्टूबर को हलके की जनता जवाब देगी।
समझ में नहीं आता कि यह लोग किस मिट्टी के बने हैं इनकी आंखों की शर्म कहां मर गई है जो इन्हें क्षेत्र की समस्याएं दिखाई नहीं देती इनको सत्ता तो चाहिए किंतु क्षेत्र में काम करने के समय न जाने इनको क्या हो जाता है बेशर्मी की भी एक हद होती है। क्षेत्र की जनता ने किशन लाल पांचाल पर अपना पूरा भरोसा जताया है और बहादुरगढ़ की जनता अब यह संकल्प ले चुकी है इस बार बहादुरगढ़ का विधायक कोई और नहीं केवल और केवल किशन लाल पांचाल ही होगा इस बार पूरे बहादुरगढ़ की जनता ऑटो के निशान पर जो कि 6 नंबर पर अंकित है बटन दबाकर किशनलाल पांचाल को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाएगी तभी जाकर बहादुरगढ़ क्षेत्र का विकास हो सकेगा सभी पार्टियों के नेताओं को विधायकों को जनता आजमा चुकी है इन सभी पिछली पार्टियों के नेताओं से अब जनता का विश्वास पूरी तरह उठ चुका है यदि विकास की बात करें तो अब केवल और केवल एक ही नाम किशन लाल पांचाल विकास का दूसरा नाम किशन लाल पांचाल है।