कुरुक्षेत्र की आधा दर्जन कॉलोनियों पर गहराया बाढ़ का खतरा, रेड अलर्ट जारी
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में पांच से छह फुट पानी भरने से वहाँ बाढ़ की स्तिथि बन गयी है। दरसल सरस्वती नदी में पहाड़ो से खासकर हिमाचल से पानी आने के कारण मोहन नगर, डी डी कालोनी, गुजराती कालोनी, खेड़ी मारकंडा गांव में पानी भर गया है जोकि इस समय पांच से छह फीट तक है और देर रात तक इसके और बढ़ने की संभावना है। घरो में पानी घुसने से लोगों का घर का सामान भी खराब हो रहा है। इस के साथ साथ दर्जनभर गांवो में हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। कई जगह पानी सड़को के नीचे से रास्ता बना चुका है जिससे परेशानी बढ़ गई है।
वही सूचना मिलते ही प्रशासन की आपात बैठक उपायुक्त एस एस फुलिया ने बुलाई और एस डी एम, डी आरओ, तहसीलदार को दिनरात अलर्ट रहने के आदेश दिए। उपायुक्त ने स्तिथि की गम्भीरता की पुष्टि की और कहा सरस्वती नदी में अधिक पानी आने से खेड़ी मारकंडा, डी डी कालोनी में पानी घुस गया है। वहीं इस आपदा को झेल रही जनता इस समय काफी परेशान है। कल रात दस बजे से इन कॉलोनियों में पानी भरना शुरू हो गया था लेकिन देर शाम तक न तो कोई अधिकारी इन की सुध लेने पहुंचा और न ही इस इलाके में बिजली चालू हो सकी है।