हरियाणा

बरसात से मकान की छत गिरी, बाल बाल वच्चा परिवार

सत्यखबर जाखल (दीपक) – मंगलवार सुबह हुई तेज बरसात में जाखल की नई बस्ती में मकान की छत गिरने से एक परिवार बाल-बाल वच्च गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को हुई बरसात के समय जाखल की नई बस्ती रधुविन्द्र कुमार उर्फ काला अपने परिवार के साथ अपने घर के दूसरे कमरे में सोये हुए थे। अचानक जैसे ही उनको कुछ समान गिरने की अवाज आई तो देखते ही देखते छत नीचे गिर गई। जिससे वो बाल-बाल वच्च गए।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

कमरे की छत कमजोर होने के कारण बरसात के समय छत में से पानी टपक रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक एक दीवार में दरार आ गई और उसी समय कमरे की छत गिर गई। छत गिरने से घर में रखा हजारों रुपए का सामान बर्बाद हो गया। जिस कारण प्रभावित परिवार अपने दूसरे परिवारवालो के घर के कमरे में अस्थाई रूप से शरण लिए हुए है। नई बस्ती निवासी रामगोपाल पुत्र मदनलाल ने बताया कि बरसात के दौरान वह घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान भारी बरसात में उनके मकान की छत गिर गई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

मकान की छत गिरने से उनकी बैड, चारपाई, खाने-पीने का सामान, टीवी, अनाज की टंकी, कपड़े व आटा सब बर्बाद हो गया है। बरसात में उस कमरे की छत से पानी टपक रहा है। जिस कारण उन्हें अपने दूसरे परिवारवालों के घर में शरण लेनी पड़ी है।

Back to top button