कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पंचकूला से “सूचना रथ “को दिखाई हरी झंडी
सत्यखबर पंचकूला (उमंग श्योराण) – हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज पंचकूला सेक्टर 21 पंचकूला से “सूचना रथ “को हरी झंडी देखकर रवाना किया। यह सूचना रथ सेक्टर 21 कृषि भवन से शुरू होकर पूरे हरियाणा में जायेगा ओर कृषि से जुड़ी जानकारियां शहर शहर – गांव गांव में जाकर देगा। कृषि मंत्री ने कहाकि इसका मकसद फसल अवशेषों के प्रबंधन पर जागरूक करना है और इससे किसानों की जमीन के जीवाणुओ को ओर वातावरण को बचाना इसका मकसद है। उन्होंने बतायाकि सूचना रथ किसानों को जागरूक करेगा कि खेतो पर माचिस नही -मशीन चलाओ यह किसानों तक संदेश पहुचायेंगे।
कृषि मंत्री ने कहाकि किसानों के आर्थिक बोझ को कम करके प्रयास से सूचना रथ शुरू किया गया है। उन्होंने बतायाकि सूचना रथ कृषि विभाग से जुड़ी स्कीमें व जानकारी भी देगा। उन्होंने बतायाकि यह सूचना रथ हरियाणा में ओर बढ़ाये जायेगे ओर आने वाले समय मे हर जिले में एक रथ बनायेगे,अभी तीन से शुरुआत कर रहे है ।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा यह रथ वायु प्रदूषण को रोकने का काम करेंगे
फरीदाबाद में कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या मामले में एडीजीपी लॉ एंड आर्डर के ट्वीट पर बोलने से बचते हुए कहा यह सवाल पुलिस से पूछे, कहा हथियारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो रही है। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था में बोलते हुए कहा हालात काबू से बाहर नही, प्रदेश सरकार मुस्तेदी से काम कर रही है। उन्होंने कहाकि अब हरियाणा में आपसी रंजिश के अपराध ज्यादा,गैंग की वारदातें कम हुई है।
लोहारू फीडर में पानी चोरी ओर गांव के लोगो द्वारा पुलिस की पिटाई मामले में बोलते हुए कहाकि कुछ लोगो पानी चोरी करते है और विभाग इस पर कार्यवाई भी करता है। उन्होंने कहाकि सभी लोगो ओर वर्गो तक पानी पहुचना जरूरी इस लिए किसान टेल तक पानी आने दे। अन्य पार्टियों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर बोलते हुए कहाकि बीजेपी में अच्छी छवि के लोग आ रहे है।