हरियाणा

धनखड़ के खिलाफ भाजपाईयों के बगावती सुर, जानिए क्या है मामला

सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – प्रदेश भाजपा में पार्टी के कद्दावर नेता व सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के खिलाफ उनके ही पैतृक हलके में भाजपाईयों ने बगावती सुर अपना लिए है। मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हीं की पार्टी के नेता ने उन पर पार्टी की छवि धुमिल करने के आरोप लगाए है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मास्टर रणबीर गुलिया ने कृषि मंत्री पर पार्टी को कमजोर करने व जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए है।

गुलिया ने यहां तक कहा है कि मंत्री जी की धुमिल छवि के चलते ही हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में बेशक पार्टी प्रत्याशी जीत गए लेकिन मंत्री जी के हलके में भाजपा प्रत्याशी न तो मंत्री के पैतृक गांव ढाकला और न ही बादली हलके में जीत मिल पाई। रणबीर गुलिया यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री धनखड़ लोगों के बीच अपने आपको भविष्य का मुख्यमंत्री प्रोजैक्ट करने में लगे हुए है। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि भाजपा में सीएम के कंडीडेट केवल मनोहर लाल खट्टर है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी आने वाले विस चुनाव में अपने बेटे को पार्टी टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत है।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता। उन्होंने मंत्री पर बादली के बाढ़सा गांव में एम्स का श्रेय भी खुद लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाढ़सा में एम्स टू यदि किसी ने पूरा कराया है तो वह सीएम मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही है। गुलिया के अनुसार बादली में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा की हार पर पार्टी मंथन कर रही है। लेकिन जैसे ही जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होती है तो उसके बाद पार्टी इस मामले में कोई फैसला लेगी।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button