राष्‍ट्रीय

केएम कॉलेजों में छात्राओं के प्रवेश न करने के आदेश पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

केएम राजकीय कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुचित तरीके से छात्राओं के किए गए अवकाश के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अधीक्षक विरेन्द्र सिंह दलाल को एसडीएम किरण सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि उप प्राचार्य संतरो लाम्बा द्वारा गत 13 फरवरी को छात्राओं को मौखिक रुप से कहा गया कि कल महाविद्यलय में छात्राओं को नहीं आना है। परंतु आज जब कुछ छात्राएं महाविद्यलय में आई, तो उन्हें घर भेज दिया गया। कालेज के छात्रों ने जब इस संबंध में उप प्राचार्य संतरो लंबा जी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पुरे कालेज प्रशासन का फैसला है, यह मेरे अकेले का नहीं है। छात्र संघ ने मांग रखी कि उन्हें सिर्फ इतना बताया जाए कि यह किस नियम के तहत, किसके आदेश पर किस कारण से छात्राओं को महाविद्यालय में आने से रोका गया। जिसको लेकर छात्रों में रोष है। छात्रों ने एसडीएम से अपील की कि उन्हें न्याय दिलाया जाए व इस बात की सुचना विस्तार से दी जाए। इस मौंके पर छात्र संघ अध्यक्ष सुनील उझाना, सचिन पंचाल, कपिल हमीरगढ़, साहिल, राहुल डुमरखां, अमरदीप लौन, मोहित, धर्मवीर, गुरविन्द्र, कर्मवीर, अंकुश, रविन्द्र, हरदीप आदि सहित सैंकडों छात्र उपस्थित रहे।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button