ताजा समाचार

Uttarakhand: आज AIIMS का समारोह… राष्ट्रपति मुर्मू आज AIIMS के समारोह में शीर्षक छात्रों को मेडल देंगी, शाम को करेंगी गंगा आरती में भागीदारी

AIIMS का चौथा दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जाएगा. समारोह में टॉपर विद्यार्थियों को राष्ट्रपति Draupadi Murmu द्वारा मेडल दिये जायेंगे. दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी भाग लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देहरादून, पौडी और टिहरी जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

मंगलवार को AIIMS के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति Draupadi Murmu मुख्य अतिथि थीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट विशिष्ट अतिथि थे. भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य जनरल (सीनियर) गुरुमीत सिंह एवं डाॅ. विनोद के दोस्त मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति Murmu टॉपर छात्रों को मेडल बांटेंगे.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

दीक्षांत समारोह में 14 स्वर्ण पदक सहित कुल 16 पदक दिये जायेंगे। कुल 598 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की जाएंगी। सोमवार को AIIMS सभागार में निदेशक प्रो. मीनू सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

राष्ट्रपति Draupadi Murmu आज AIIMS के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को SSP पौड़ी के निर्देश पर लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने परमार्थ गंगा घाट का निरीक्षण किया। इसके अलावा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, राष्ट्रपति के आवागमन में सुगमता और आम जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार को परमार्थ गंगा घाट आम जनता के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक गरुड़चट्टी से पशुलोक बैराज मार्ग जीरो जोन रहेगा। वहीं, जानकी झूला और रामझूला झूला पुल के बीच से परमार्थ निकेतन आरती स्थल तक का मार्ग आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा. मुनि की रेती स्थित शत्रुघ्न घाट, ओंकारानंद घाट और अन्य गंगा आरती स्थलों पर आम नागरिक शामिल हो सकेंगे। बाणप्रस्थ, परमार्थ निकेतन, गीता भवन आदि आश्रमों में रहने वाले लोग बाणप्रस्थ और गीता भवन के घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे। जीरो जोन में स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य पीड़ितों और स्थानीय लोगों को जानकी पुल पर चलने की इजाजत होगी.

Back to top button