हरियाणा

राजपूत समाज के बीजेपी सरकार ने मारी है लात – शेरसिंह राणा

सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – आज राष्ट्रीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के सयोजक शेर सिंह राणा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए शेरसिंह राणा ने कहा कि आप इस बार चुनावो में राष्ट्रीय जनता पार्टी से जिस भी उम्मीदवार को जितवाकर भेजेंगे में उस समय आप लोगो के बीच फिर से आऊंगा।

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की आज बीजेपी सरकार ने राजपूत समाज के साथ अनदेखी करके राजपूत समाज को लात मारने का काम किया है लेकिन अब समय आ गया है बीजेपी पार्टी को उसकी औकात दिखाने का उसको सबक सिखाने का और बवानीखेड़ा में 46से 50 हजार के आसपास राजपूत समाज के वोटर्स है जिससे ईस बार राष्ट्रीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करने का काम करेगा।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

आज बवानीखेड़ा में पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमे 36 बिरादरी के लोगो ने इस मे भाग लिया। राष्ट्रीय जनता पार्टी द्वारा आज क्षेत्र के गाँव खरक में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जहाँ पर राष्ट्रीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तय किया जाएगा। आज राजपूत समाज का राष्ट्रीय जनता पार्टी को पूरा सहयोग मिल रहा है 46 से 50 हजार के आसपास बवानीखेड़ा में राजपूत समाज के वोटर्स है जिनका पूरा सहयोग पार्टी को मिल रहा है।

टिकट को लेकर बीजेपी पार्टी ने इस बार राजपूत समाज के सिर पर लात मारी है समाज के साथ धोखा किया है जिससे कि अब राजपूत समाज बीजेपी पार्टी को उसकी औकात दिखायेगा उसको सबक शिखायेगा। बीजेपी पार्टी राजपूत समाज के लोगो से अनदेखी तो पहले से ही कर रही थी। लोगो का आस्वासन है कि इस बार राष्ट्रीय जनता पार्टी का उम्मीदवार पूरे हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगा।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button