केएम कॉलेज के सामने हाइवे की सर्विस लाइन में गड्ढे से हो सकता है हादसा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही एनएचएआइ द्वारा फोरलेन के साथ शहर के अंदर सर्विस लाइन दी गई है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन एनएचएआइ द्वारा सर्विस लाइन तो बना दी गई है, लेकिन सर्विस लाइन वाली सड़क पर बड़ा गहरा गड्ढा बना हुआ है, लेकिन अधिकारियों व ठेकेदार का इस ओर ध्यान बिल्कुल ही नहीं है। इसका एक उदाहरण सर्विस लाइन सड़क में गहरा गड्ढा केएम राजकीय कॉलेज के सामने देखा जा सकता है। केएम कॉलेज से हर रोज हजारों विद्यार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। शहरवासी अमन मोर, दीपक मनचंदा, सुनील शर्मा, मोनिका, कुलदीप आदि का कहना है कि अभी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और उससे पहले ही सड़क में गड्ढे होने शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में सर्विस लाइन से गुजरने से भी डर लगता है कि कहीं गड्ढे मेें गिरकर कोई हादसा न हो जाये। उन्होंने कहा कि एनएसएआइ के अधिकारी भी आंखे मूंदकर बैठे हुए हैं और वहीं ठेकेदार अपनी मनमर्जी कर रहा है। जिस कारण सड़क में गड्ढे होना लाजिमी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि केएम कॉलेज के सामने बने गड्ढे को बंद करवाया जाये, ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।