केएम कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रदीप मोर ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व पूर्व छात्र प्रदीप मोर ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया। प्रदीप मोर ने खिलाडिय़ों को खेल से होने वाले लाभ से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नरवाना से कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन व सही मार्गदर्शन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्राचार्य डा. राजकुमतार ख्यालिया ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मन निवास करता है। इस अवसर पर संतरो लांबा, प्रो. शीशपाल बेदी, लाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रोहतश नैन, शीला, कीर्ति, सुमन धत्तरवाल, मेवा सिंह पीटीआई सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम ये रहे-
खेल प्रशिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लड़कों के 800 मीटर दौड़ में अमन प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, 100 मीटर में फूल कुमार प्रथम व बलिन्द दूसरे स्थान पर रहा। ज्वैलिन थ्रो में गुलशन कुमार ने पहला व बबलू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में मंजू प्रथम, उषा द्वितीय रही, 100 मीटर में मंजू प्रथम व उषा द्वितीय, ज्वैलिन थ्रो में भी मंजू व उषा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आकर्षण का केंद्र प्रोफेसरों की दौड़ भी रही।