कैथल में एक्सिस बैंक के एटीएम से निकला 2000 का नकली नोट
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – करनाल रोड पर सचिवालय के नजदीक एक्सिस बैंक के एटीएम से जब खुराना निवासी सुरेश पाल अपनी जरूरत के लिए पैसे निकाल रहे थे। उन्होंने दो बार में 10 और दस हजार निकाले तो दूसरी बार में एक ₹2000 का फटा हुआ नोट निकला। उन्होंने उस नोट को एटीएम में खड़े दूसरे व्यक्ति को दिखाएं यह नोट फटा हुआ है। सुरेश पाल को सलाह दी गई कि वह तुरंत एक्सिस बैंक की शाखा में जाए और बैंक के अधिकारियों को इस बारे में बताएं।
सुरेश कुमार ने बताया कि वह एक्सिस बैंक कि अंबाला रोड शाखा में गया और उसने बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि एटीएम मशीन में नोट एक प्राइवेट एजेंसी डालती है और इसके लिए उसका वेंडर जिम्मेदार है और उन्होंने उस फटे हुए नोट को देखा तो उसे नकली नोट बताया। सुरेश कुमार परेशान अब क्या करें कई घंटे बैठने के बाद वेंडर को बुलाया गया वेंडर इसकी जिम्मेदारी बैंक को बता रहा है। इसलिए बैंक ने सुरेश कुमार से एक लिखित शिकायत ले ली है और उस पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जब हमने बैंक मैनेजर अखिल मंगला से की उन्होंने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है की करनाल रोड पर सचिवालय के पास एटीएम से एक ₹2000 का नकली नोट निकला है। हमने उपभोक्ता से लिखित शिकायत ली है और इसको अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एटीएम में नोट भरने का काम प्राइवेट एजेंसी के द्वारा किया जाता है हमारे यहां से जितने भी नोट होते हैं। मशीनों द्वारा अच्छी तरह जांच करने के बाद दिए जाते हैं लेकिन बैंक से नोट ले जाने के बाद और मशीन में भरने तक की जिम्मेदारी वेंडर की होती है कहां चूक हुई है यह जांच का विषय है जांच के बाद उचित कार्रवाई की आएगी।
इस मामले में मुख्य बात यह है कि सुरेश कुमार ने एटीएम मशीन से जब नोट निकले तो एक व्यक्ति को दिखाएं और यह सारी घटना एटीएम के कैमरे में कैद हो गई है। अन्यथा अगर वह इन रुपयो को लेकर घर चला जाता तो उसकी बात का यकीन करने वाला कोई नहीं होता। क्योंकि वह तो नोट को सिर्फ फटा हुआ समझ रहा था जबकि नोट नकली था। जब भी आप एटीएम से नोट निकाले तो उसे तुरंत गिने अगर किसी नोट पर शक हो रहा हो तो उसे टीम के कैमरे की तरफ दिखा कर उसकी रिकॉर्डिंग अच्छी तरह से करवाएं ताकि बाद में यह रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर काम आ सके।