हरियाणा

बीजेपी का सबका साथ, सबका विकास का नारा केवल भाषणों तक सीमित – राजकुमार सैनी

सत्यखबर महम (जैन मोहम्मद) – लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भाजपा पिछले पांच साल से सबका साथ, सबका विकास का नारा दे रही है लेकिन यह केवल मात्र भाषणों तक ही सीमित होकर रह गया है। भाजपा के कुछ नेता केवल अपना ही विकास करने में जुटे हुए हैं। राजकुमार सैनी प्रदेश स्तर पर शुरू की गई परिवर्तन एवं जागरूकता रथ यात्रा लेकर आज महम पहुंचे तो यहां पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर बातचीत में राजकुमार सैनी ने कहा कि आज हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है और अपहरण व हत्या की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। सैनी ने भाजपा को दलितों व पिछड़ों की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी करार दिया ।पूर्व सांसद ने कहा कि आज केंद्र व राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद एक परिवार, एक रोजगार का नारा आज हरियाणा से गायब हो चुका है। उन्होंने कहा कि वे परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से हरियाणा में दलितों व पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं।

सैनी ने कहा कि मनोहरलाल खटर भी जातिवाद कर रहा है उसने अपनी जात के अधिक अफसर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के 75 पार के आंकडे पर फूल स्टाप लगा देंगे। कांग्रेस खत्म हो चुकी है। इसका कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। बसपा के नेता स्वार्थी हैं वे पैसे मांगते हैं। उन्होंने कहा कि जो दस प्रतिशत लोग निरंतर सता में रहे हैं उन दस प्रतिशत लोगों के वोटों की उन्हें कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button