खराब फसल का क्लेम न मिलने से किसानो ने किया किसान पंचायत का आयोजन
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – आज ढिगावा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने भारतीय किसान यूनियन जिला भिवानी के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलवंत खरखड़ी की अध्यक्षता में ढिगावा क्षेत्र के 2018 के बीमित किसान जिनका प्रीमियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ढिगावा मंडी से काटा गया था जिनकी फसल खराब हुई थी ऐसे सैंकडो किसानों को अब तक क्लेम न मिलने की समस्या को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खामियों से भरी हुई योजना हैं, इस योजना से किसान की बजाय निजी कंपनियों को अधिक फायदा हो रहा हैं।
दो हफ्ते में नुकसान होने के बाद किसान के खातों में क्लेम की राशि आनी चाहिए लेकिन एक साल बीतने के बाद भी किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ढिगावा क्षेत्र के भी ऐसे सैंकडो किसान हैं जिनको अब तक क्लेम नही मिला है और यहाँ साफ तौर पर ब्रांच की गलती नज़र आ रही हैं। पूरे मामले पर पक्ष रखने के लिए जब बैंक अधिकारियों को बुलाया तो उन्होंने कहा कि मैनेजर छुट्टी पर हैं और उन्हें यहाँ टेम्परेरी ड्यूटी पर भेजा हैं तो उन्होंने मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता से फ़ोन पर बात की।बाद में कर्मचारी सीताराम किसानों किसानों के बीच आए। लेकिन किसानों का बीमा क्लेम क्यों नहीं आया इस पर किसी भी बैंक का अधिकारी व कर्मचारी और ना ही मैनेजर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके जिससे साफ तौर पर बैंक की लापरवाही नजर आती है।
जानकारी के मुताबिक जिन किसानों का बीमा क्लेम नहीं आया उन किसानों का प्रीमियम बैंक द्वारा कंपनी में भेजा ही नहीं गया। बैंक अधिकारी व कर्मचारी को युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद नहीं पंचायत का फैसला सुनाते हुए कहा कि किसानों के खातों में बीमा क्लेम डालने वह सभी रिकॉर्ड देने के लिए किसान बैंक प्रशासन को 10 दिन का समय यानी कि 20 जून तक का समय देते हैं अगर 20 जून तक किसानों के खातों में बीमा क्लेम नहीं आया तो 21 जून को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे जो भी परिणाम होंगे उसके लिए बैंक प्रशासन और सरकार जिम्मेवार होगी।
बैंक में कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ किए जाने वाला व्यवहार, ग्राहकों को बार बार बैंक के चक्कर कटवाना व अन्य समस्याओं को बैंक प्रशासन के सामने रूप रखकर पंचायत ने मौके पर ही समाधान करने के लिए कहा। बाद में उपरोक्त मांगों के लिए एक ज्ञापन प्रशासन को दिया गया। पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह दलाल, हवा सिंह बड़डू, अशोक अमीरवास, रघुवीर मान, मेहताब महला, रामबीर चैहड़, वीरेंद्र गोकलपुरा, विकास खिचड़, सतबीर पी टी आई, रणवीर भोला, श्यामसुंदर खरखड़ी, मनोज बड़डू, बीरसिंह बड़डू, रामपाल मनफरा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।