गुरुग्राम में शुरु किया नो वर्क नो वोट कैंपेन
सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – साइबरसिटी गुरुग्राम के सेक्टर 37 इलाके के हाईटेक सोसाइटी क्रोना ओप्टस अपार्टमेंट के रेजिडेंट्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले करीब पांच हजार लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर मूलभुत सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। रेजिडेंट्स की माने तो घर पहुँचने की परेशानी, मछरों की परेशानी, सड़क पर लगे लम्बे जाम की परेशानी। टूटी सड़क और उस पर भरे रहे वाले पानी ने लोगों का जीवन परेशानियों से भर दिया है।
आपको बता दें कि पिछले 2 महीने से सड़क के नाम पर सिर्फ़ पानी से भरे गड्ढे, और अब हाल यह है, की सड़क का सिर्फ़ एक हिस्सा ही इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरा हिस्सा जल मगन है। लोक सभा चुनाव से पहले पार्षद द्वारा किया गया वायदा भी कहीं खो गया। हरियाणा के PWD मंत्री से मिल कर भी ज्ञापन सौंपा गया, परंतु प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।
रेजीडेंट्स का आरोप है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर सिंह से भी सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने मुलाकात की लेकिन मंत्री ने कोई समाधान नहीं किया ऐसे में रविवार से क्रोना और आस पास सोसाइटी के हजारों रेजिडेंट नो वर्क नो वोट कैंपेन चलाने जा रहे हैं। जिससे प्रदेश सरकार को सबक सिखाया जा सके।