हरियाणा

सिविल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से मारपीट, अस्पताल के ही डॉक्टर पर लगा है मारपीट का आऱोप

सत्यखबर, फरीदाबाद (रुपेश  )

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में एक डॉक्टर पर अस्पताल के ही एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट को लेकर सभी कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस के बाहर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी शिकायत सीएमओ को लिखित में दी। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को आऱोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। नारेबाजी करते दिखाई दे रहे ये सभी फरीदाबाद के बीके अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। इनका आरोप है कि अस्पताल में ही कार्यरत डॉक्टर सुशील अहलावत ने इनके एक साथी के साथ मारपीट और गालीगलौज की है कर्मचारियों का ये भी आरोप है कि डॉक्टर सुशील अहलावत अक्सर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करते हैं और गालियां देते हैं। सिविल अस्पताल के सभी कर्मचारियों में डॉक्टर द्वारा की गई इस मारपीट को लेकर भारी रोष है। वहीं जब इस मामले को लेकर सीएमओ गुलशन राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक लिखित शिकायत उन्हें मिली है और इसके ऊपर जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जाएगी आरोप सही साबित होने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button