हरियाणा

गरमी व मलेरिया से बचने के लिए आसपास साफ-सफाई रखना जरूरी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

उझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव भाणा ब्राह्मण में स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेश मंगलपुर के नेतृत्व में आशा वर्कर्स ने घर-घर जाकर कूलर व पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। सुरेश मंगलपुर ने बताया कि गर्मी व मलेरिया के सीजन के चलते साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है। जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बुख़ार के चलते जैसे पसीना आकर बुखार आना, सर्दी व कंपकंपी के साथ बुखार चढऩा, उल्टी लगना जैसे लक्षण प्रकट होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक की सलाह अनुसार इलाज शुरू करवायें। सुरेश ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुएं ढक कर रखें, ताकि दस्त, पेचिस उल्टी आदि बीमारियों से बचा जा सके, क्योंकि खाद्य वस्तुओं को बिना ढके प्रयोग करने से मक्खियों द्वारा गंदगी फैलाने का डर रहता ह जिससे व्यक्ति के बीमार होने का अंदेशा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button