राष्ट्रीय
गांव उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल मेें 3274 बच्चों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शिक्षा भारती मॉडल स्कूल, उझाना में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में आस-पास के गावों के दूसरी से 11वीं कक्षा तक के 3274 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशीप देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं से बच्चों का हौंसला बढ़ता है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
अकादमिक निदेशक अमनदीप बिढ़ाण ने कहा कि यह परीक्षा विद्यालय के सार्थक प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी अच्छे अंक लेकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।