राष्‍ट्रीय

गांव कालवन में आयोजित निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 1040 लोगों ने उठाया लाभ

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

गांव कालवन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निश्शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में मुख्यातिथि के रूप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कोथ ने शिरकत की तथा अध्यक्षता डा. जसवीर अहलावत ने की। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉ. कृष्ण श्योकन्द, सोनिया गांधी, जयपाल डिस्पेंसर ने लोगों को जानकारियां दी। राजेश कोथ ने ग्रामीणों से आयुष चिकित्सा पद्धति अपनाने का अनुरोध किया। डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि शिविर में 59 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच तथा योग चिकित्सा पद्धति से 52 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। इसके अलावा 250 रोगियों ने होम्योपैथिक चिकित्सा, 48 ने पंचकर्म एवं 631 ने आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उठाया। शिविर में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी एवं रसोई में काम आने वाले मसाले इत्यादि औषधि के रूप में प्रयोग करने का प्रदर्शन किया गया।

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

इसके अतिरिक्त निश्शुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाइयां भी वितरित की गई। सरपंच भरथराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के स्वास्थ्य की जांच सही तरीके से होती है तथा लोगों द्वारा आयुर्वदिक पद्धति अपनाने से आयु भी लंबी होती है। इस अवसर पर डॉ अमित रोहिल्ला, योगेश कुमार, भरथराज लांबा, डा. कृष्ण श्योकंद, जयपाल सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

Back to top button