गांव के युवाओं ने ओमबीर बांगड़वा की याद में चलाया पौधारोपण और वितरण अभियान
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – बहल क्षेत्र के गांव सिधनंवा में स्वर्गीय ओमवीर बांगड़वा की याद में गांव के मैन चौक में पौधारोपण करके स्वर्गीय ओमवीर बांगड़वा की याद में पौधारोपण किया और वितरण अभियान चलाया। युवा समाजसेवी नितिन सिधनंवा ने साथियों के साथ सिधनंवा में पौधारोपण और वितरण अभियान चलाया गया, जिसमें 50 छायादार वृक्ष गांव के खेल स्टेडियम, सरकारी स्कूल , बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाऐं गऐ। और 150 फलदार पौधे बांटे गए।
युवा समाजसेवी नितिन सिधनंवा ने कहा जल की तरह पेड़-पौधे भी हमारे जीवन का अविभाज्य अंग हैं और प्रकृती को जीवित रखने के लिए पेड़ पौधोे का होना बेहद जरूरी है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए इस दौरान युवा समाजसेवी नितिन सिधनंवा ,जलेसिंह बांगड़वा, राजबीर बांगड़वा ,संजय बांगड़वा, तेजसिंह, राजबीर नंबरदार, सुनील बांगड़वा, चिक्कु वर्मा, अनिल भांभू, संजय सेठ, दीपक, कुलदीप, आदि मौजूद थे।