हरियाणा

गांव खाजामदा में नहीं पहुंचा स्वच्छ भारत अभियान

कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों ने ली लोगो की जान

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सत्यखबर, इंद्री (मेनपाल) – गांव खजामदा में अतिक्रमण के चलते सड़को की हालत खराब हो चली है पिछली कई सरकारों से इस गांव की उपेक्षा हो रही है। परिणाम आपके सामने है जगह जगह लगे गंदगी के ढेर सड़को पर अतिक्रमण गांव की कहानी खुद ब्यान कर रहे है। ग्रामीण दुःखी, बेबस व लाचार है। दूसरी और इस गांव को विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने आर्थिक मदद दी है जिसके चलते इन समस्याओ से छुटकारा मिलेगा। लेकिन पिछले 50 वर्षो से विकास का सूखा झेल रहा गांव खजामदा विधायक व सरकार से और मदद की चाह रखता है। ग्रामीणों का कहना है की गांव में गंदगी का माहौल है जिससे गांव में कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों ने कई लोगो की जान ले ली है और कई लोग बीमार चल रहे है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button