राष्ट्रीय
गांव डूमरखां में शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर निकाला कैंडल मार्च
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
गांव डूमरखा कलां के अम्बेडकर चौक पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए को श्रद्धांजलि देकर गांव में कैंडल मार्च निकाला गया और उनके लिए 2 मिनट के लिए मौन व्रत रखा। अम्बेडकर चौक कमेटी के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाए और जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का जवान अपने परिवार का छोड़कर सरहद की रक्षा करता है, ऐसे मेें जवान शहीद होने पर उनके परिवार पर क्या बीतती है, वहीं जानता है। इस मौके पर विनोद डूमरखा, मुकेश वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, नरेश मतंग, सुनीत, रोहतास, विकास राणा, सुनील दानव, राजेश आदि मौजूद थे।