राष्‍ट्रीयहरियाणा

महाराष्ट्र से चोरी किए लैपटॉप गुरुग्राम में बेचते क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

Crime branch caught selling laptop stolen from Maharashtra in Gurugram

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : महाराष्ट्र राज्य के शहर पुणे की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी किए गए लैपटॉप को गुड़गांव लाकर बेचने वाले तीन आरोपितों को मानेसर क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात्रि को सेक्टर 37 थाना पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनके नाम कर्मवीर, अभिषेक और अतुल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया तीनों आरोपी अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि नरसिंहपुर गांव के पास एक क्रेटा कार में कुछ युवक चोरी के लैपटॉप बेचने की फिराक में हैं।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और सेक्टर 37 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी । इसी दौरान एक क्रेटा कार खड़ी मिली। इसमें तीन युवक बैठे हुए थे और उनके पास लैपटॉप भी थे।

पुलिस ने तीनों को दर्द पहुंचा और पूछताछ की तो पता चला कि तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले ही पुणे की एक दुकान से 15 लैपटॉप चोरी किए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि उनकी लैपटॉप बेचने के लिए एक ग्राहक से बातचीत हुई थी जिसने उसे बुक स्थान पर मिलने का समय दिया था। इसीलिए वह यहां पर इसका सौदा करने के लिए आए थे। पुलिस ने उनके पास से 15 लैपटॉप बरामद कर सेक्टर 37 थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

पुलिस के अनुसार बताया गया है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कट रही है कि इसके अलावा उनकी और किस-किस वारदात में संलिप्ता रही है और वे इस तरह की वारदात में कब से शामिल रहे हैं और उनके संपर्क किस-किस गैंग से है। उन्होंने कब-कब कहां इस तरह की चोरियां की है।

Back to top button