हरियाणा

गांव ढाकल के सुमित कुण्डू ने राज्यस्तरीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन
RBI Update: 500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन, ऐसे करें असली नोट की पहचान

राज्यस्तरीय यूथ पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता करनाल में 7 से 10 मई तक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में नरवाना के केएम बॉक्सिंग एकेडमी एवं गांव ढाकल वासी सुमित कुण्डू ने 69 किग्रा. में भाग लेते हुए फाइनल मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहतक के मोहित को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मुख्य कोच वेदप्रकाश बडनपुर ने बताया कि सुमित इस प्रतियोगिता से पहले चार बार नेशनल चैम्पियन रह चुका है तथा भारत सरकार द्वारा संचालित खेलों इंडिया में भी गोल्ड मेडल जीत चुका है। इसके अतिरिक्त जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, साई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल, स्कूल नैशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि सुमित कुण्डू आगामी 8 से 13 जून तक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में आयोजित नेशनल यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशीप में हरियाणा की टीम का हिस्सा रहेगा। विजेता खिलाड़ी सुमित कुण्डू ने अपनी जीत का श्रेय कोच वेदप्रकाश बडनपुर व अपनी मेहनत को दिया, जिनके मार्गदर्शन में वह उपलब्धि हासिल कर सका। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र, संदीप नैन, सत्यवान बेलरखां, विरेंद्र दुहन, मनोज शर्मा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।

अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट का
CIBIL Score: अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट कार्ड, वरना इतना खराब हो जाएगा CIBIL स्कोर

Back to top button