गांव दनौदा में चंद्रशेखर आजाद स्कूल के बच्चों ने निकाला पैदल माच
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा के छात्र-छात्राओं द्वारा एक पैदल मार्च निकाला गया। जो विद्यालय से चलकर गाँव के बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर संपन्न हुआ। इस पैदल मार्च की अगुवाई विद्यालय के प्राचार्य राजा राम ने की और अपने वक्तव्य में कहा कि पुलवामा में हुई यह घटना बेहद ही दर्दनाक व निंदनीय है। उन्होंनें कहा कि वे सरकार से इस घटना के प्रति जवाबी कार्रवाई की मांग करते हैं। शहीदों की इस अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा ग्रामवासियों ने शिरकत की। इस मौके पर योगेश कुमार, अमित, सत्यवान नैन, अंग्रेज नैन, बलकार सिंह, मा.अनिल नैन, देवी सिंह हुड्डा, कुलदीप, सूरजभान शर्मा, दीपक नैन, अशोक नैन समेत कई लोग मौजूद रहे।