राष्‍ट्रीय

गांव दनौदा मेें किसानों को गेंहू की पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

गांव दनौदा कलां में एक निजी कंपनी के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकारी डा. विपिन, डा. पुष्पेन्द्र, डा. सुरेश और डा. पवन सोनी ने किसानों को गेहंंू की फसल की पैदावार बढ़ाने की जानकारी दी गई। गोष्ठी मेें लगभग 60-70 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को बताया कि गेंहू में लगने वाले पीला रत्वा फफूंदीनाशक बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाईयों का छिड़काव करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान लालच मेें आकर कम कीमत की दवाईयां खरीद लेते हैं, जिससे किसानों को फायदा होना तो दूर, बल्कि और ज्यादा नुकसान हो जाता है। उन्होंने किसानों को गेहंू की फसलों के अनुसार खाद, बीज व पानी देते रहना चाहिए, ताकि फसलों का उत्वादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने किसानों को उत्तम क्वालिटी की दवाई, खाद प्रयोग करने की सलाह दी।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button